अलीगढ | हरदुआगंज में दहेज लोभियों ने विवाहिता को पीटा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के तालानगरी रहने वाले ससुरालीजनों ने विवाहिता को जमकर पीटा, खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया।  विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज न मिलने पर उत्पीड़न करने तथा तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी वीरेंद्र सिंह की बेटी अंजली की शादी एक साल पहले हरदुआगंज के गांव शाहपुर निवासी सोमवीर के साथ हुई थी, सोमवीर परिवार सहित तालानगरी के सेक्टर एक मे रहता है। अंजली ने बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुराली ढाई लाख रुपए व एक भैंस की मांग करने लगे, पिता की आर्थिक स्थित ठीक न होने पर मांग पूरी न हुई तो पति सास ससुर जेठ मारपीट करने लगे, उसका जेठ तांत्रिक है जो तंत्र विधा करने लगा, जिससे कुछ दिन बाद बीमार हो गई, पति ने इलाज कराने  बजाय मायके भेज दिया, अंजली ने बताया कि आपबीती बताने पर पिता ने भेजने से इंकार किया तो दो दिन पहले पति ससुर कई लोगों के साथ पहुंची और आइंदा प्रताड़ित न करने की कहने पर वह तालानगरी आ गई, एक दिन बाद ही सास दहेज को ताने देने लगी, आरोप है कि सोमवार को तांत्रिक जेठ तंत्र मंत्र कर बतासे कोई चीज रखकर खाने की कहने लगा, अंजली द्वारा खाने मना करने पर पति व सास उसे पीटने लगे, अंजली किसी तरह बचकर भागी तो जेठ को हाथ मे चाकू लेकर पीछे दौड़ते देख, पड़ोस के लोगों ने मायके व थाने सूचना दी, लात घूंसों की पिटाई से अंजली के मुंह व शरीर पर चोटें आई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेते हुए, अंजली को पिता के साथ मायके भेज दिया है। तालानगरी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है , जांचकर कार्रवाई करेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال