रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन में बंदी के बीच खुल रहे ढाबे पर गुरूवार शाम जमकर लात घूंसे चले, विवाद का कारण ढाबे पर खाना खाने के बाद युवक का स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है।
साधू-आश्रम क्षेत्र के गांव सफेदपुरा पर संचालित ढाबे पर गांव शाहपुर के युवक खाना खाने पहुंचे थे, खाना खाकर लौटे एक युवक का पेट खराब हो गया। इसी बात से गुस्साया युवक साथियों के साथ शाम को ढाबे पर पहुंच गया, जिन्होंने खाने में जमालघोटा देने का आरोप लगाते हुए ढाबा संचालक से मारपीट शुरू कर दी। जिसपर वहां अफरा तफरी मच गई, खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आठ लोगों को थाने ले आई, जहां रात तक दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जुटी रही। चौकी प्रभारी अजबसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में फैसला होने पर थाने से छोड़ दिया है।