रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा की अनाज मंडी में संचालित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर बुधवार को किसान व पल्लेदारों में हुए टकराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है,
बता दें कि बुधवार को गांव छिड़ावली निवासी अमरदीप गेहूं लेकर पहुंचा था, जहां तुलाई को लेकर अमरदीप व पल्लेदार के बीच कहासुनी होने पर छिड़ावली से आए युवकों व पल्लेदारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए थे। मामले में मोरथल निवासी भूदेव की तहरीर पर अमरदीप व कुलदीप पुत्रगण ओमवीर, विकास चौहान पुत्र जयपाल सिंह ललित सोलंकी पुत्र शिवकुमार सहित नौ अज्ञात हमलावर निवासी छिड़ावली को नामजद कराया है। वहीं दूसरी ओर से अमरदीप की तहरीर पर सोनू सोनू पुत्र रामवतार, रवि व हरपाल पुत्र भूदेव, उमेश पुत्र गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।