अलीगढ़ | अकराबाद में टायर फटने से पलटा टेम्पो, एक की मौत, कई घायल



डेस्क समाचार दर्पण लाइव

 अलीगढ़ : अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सिहोर बंबा के पास रविवार देर रात एक टेंपो पहिया फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कैटरिंग का काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि कई अन्य साथी मजदूर भी हादसे में घायल हुए हैं। सभी लोग सिकंदराराऊ (हाथरस) से एक शादी समारोह से वापस अलीगढ़ आ रहे थे।  

शादी समारोह में काम करने गए थे सभी 

क्वार्सी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी खन्ना कैटरिंग का काम करते हैं। मोहल्ले के ही साथी टीका के अलावा बेगम बाग निवासी अखिलेश, पवन, कन्हैया, गांधीपार्क क्षेत्र के नगला मानसिंह निवासी सचिन उर्फ राजेश, टेंपो चालक सुभाष निवासी देवी नगला के साथ सिकंदराराऊ (हाथरस) में शादी समारोह में काम करने गए थे। देर रात सभी लोग टेंपो में सवार होकर वापस अलीगढ़ आ रहे थे। जैसे ही टेंपो अकराबाद क्षेत्र के सिहोर बंबा के पास पहुंचा तभी टेंपो अगला टायर फट गया।, जिससे अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। हादसे के बाद उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार शुरू हो गई। घायलों को राहगीरों ने टेंपो से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय खन्ना को मृत घोषित कर दिया। हादसे में अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال