अलीगढ़ | हरदुआगंज थाना क्षेत्र में थ्रेसर में आकर मजदूर का हाथ कटा, दो नामजद

 


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज: थाना क्षेत्र के गाँव नगरिया भूड़ के युवक का थ्रेसर में हाथ चले जाने से हाथ का पौंचा कट गया। युवक की पत्नी ने खेत के मालिक व ट्रेक्टर मालिक को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

जलाली चौकी अन्तर्गत नगरिया भूड़ निवासी सोनवती देवी ने बताया  कि वह पांच बच्चों की मां भूमिहीन मजदूर है, पति दिहाड़ी की मजदूरी कर परिवार पालते हैं, 5 मई की शाम गांव दौलतपुर निवासी ट्रैक्टर चालक राजू पुत्र यज्ञदेव उसके पति हेतराम को लांक निकलवाने को मजदूरी पर ले गया था, रात को करीब 11 बजे नगरिया भूड़ के तुलसी प्रसाद का लांक निकालने लगे उसी दौरान थ्रेसर का गेयर बक्सा खराब होने पर उसके पति व अन्य मजदूरों ने थ्रेसर बंद करने को कहा, आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक राजू व तुलसी प्रसाद पति को जातिसूचक शब्दों से गाली व धमकी देते हुए दबंगई से लांक लगाने को थ्रेसर पर खड़ा कर दिया, जहां थ्रेसर में आने से पति का पूरा हाथ कट गया, मजदूरों द्वारा चीखपुकार मचाने पर थ्रेसर बंद किया गया, आरोपित रात को ही लहूलुहान पति को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर भाग आए, उसने पति का इलाज कराने की गुहार लगाई तो फटकार कर भगा दिया गया, अगले दिन थाने को सूचना देने पर पुलिस ने थ्रेसर व एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया, पति का इलाज कराकर लौटी सोनवती की तहरीर पर राजू व तुलसी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال