बुलंदशहर | जिला पंचायत सदस्य पर फिर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज


यह वही योगेश राज है जिसके ऊपर दिसंबर 2018 में गोकशी को लेकर हिंसा भड़काने का आरोप है जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी की गोली लगने से मौत भी हो गई थी 
रिपो० ललित चौधरी

बुलन्दशहर : स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज पर स्याना कोतवाली में फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयाबास निवासी दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में योगेश राज जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है उसे वोट ना देने के चलते रंजिश मान रहा है जिसके चलते बुधवार देर शाम योगेश राज अपने 5-6 साथियों के साथ उनके घर में घुस आए और गाली गलौज करने के साथ मारपीट शुरू कर दी जिनके हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी थे जिसमें कई लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक के सर पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया पीड़ित दिनेश ने जिला पंचायत सदस्य योगेश राज सहित छह लोगों को नामजद मुकेश पुत्र रामसरन ,धर्मेंद्र पुत्र रामसरन ,ललित पुत्र कौशल अरविंद पुत्र उदय सिंह विपिन पुत्र प्रहलाद व दो अज्ञात के खिलाफ स्याना कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है बताते चलें कि यह वही योगेश राज है जिसके ऊपर दिसंबर 2018 में गोकशी को लेकर हिंसा भड़काने का आरोप है जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी की गोली लगने से मौत भी हो गई थी ।


कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال