हरदुआगंज : थाना क्षेत्र में पुलिस की कमजोर हनक के चलते दबंगों व अपराधियों के हौसले बुलंद है, जो खुलेआम अपराध करने से नहीं चूक रहे शनिवार को गांव नगला ठेकेदार में ऐसी ही वारदात सामने आई, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर लाठी डंडे बरसाए, वारदात का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया जिसमें दबंग महिलाओं को भी खींचकर पीटते दिख रहे हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद भी बेपरवाह दिखी पुलिस आरोपों के साथ तहरीर मिलने की बात को भी नकारती दिखी
गांव बरानदी के माजरा ठेकेदार निवासी युवक ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंगो ने पुरानी रंजिश चली आ रही है, शनिवार सुबह नाली से पानी निकलने के बहाने दबंग गली देने लगे, मना करने पर चार लोग लाठी डंडे लेकर घर मे घुसकर मारपीट करने लगे, घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल वायरल हुआ जिसमें दबंग पुरुषों के साथ महिलाओं की भी पिटाई करते दिख रहे हैं, थाने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि नाली के पानी का बहाना लेकर लाठी-डंडों से लेस होक घर मे घुसे चार युवकों ने महिलाओं को अश्लील गाली गलौज देते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले कई लोगों को गुम चोट आई हैं, चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी, शिकायत पर थाने के एसआई कर्मवीर सिंह ने गांव में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया दबंग पुलिस को देख कर फरार हो गए, वहीं एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने की बात से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि विवाद की सूचना पर दो बार दबिश दी है, आरोपित फरार हैं।
देखें वायरल वीडियो,,,