रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद स्वागत समारोह गांव में भीड़ जुटाने पर गांव सपेरा भानपुर के नवनिर्वाचित प्रधान सहित 58 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरदुआगंज एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि 4 मई को जाटवों के चबूतरा पर गांव सपेरा भानपुर में नवनिर्वाचित प्रधान अवधेश कुमार का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, कोविड महामारी के दौरान ये आयोजन बिना अनुमति के भीड़ जुटाई गई, जिसका वीडियो मिलने पर चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह की गई जांच में अवधेश, सुराजेश, धीरेश, रामबाबू, मनोज, अशोक, रामशरण,राकेश सहित वीडियो में 50 और लोग दिख रहे हैं, जिन्होंने मिलकर लॉकडाउन के बीच शासन द्वारा दिए गए आदेश व निर्देशों का उल्लंघन किया गया, साथ ही कोविड संक्रमण को फैलाने के आरोपित मानते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।