अलीगढ़ | हरदुआगंज पुलिस चोरी का खुलासा करने में खाली हाथ, दहशत में कट रहीं ग्रामीणों की रातें

 


सात दिन बाद भी  चोरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, बेख़ौफ़ चोर और घटना न कर दें इस दहशत से ग्रामीण जागकर रात काट रहे हैं


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज :  थाना क्षेत्र के गांव नगला गिरधारी में चोरी दर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है, सात बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। बेख़ौफ़ चोर और घटना न कर दें इस दहशत से ग्रामीण जागकर रात काट रहे हैं। वहीं पुलिस भी गांव में पेट्रोलिंग कर रही है।

बता दें कि सपेरा भानपुर के माजरा नगला गिरधारी में 23 मई की रात से अज्ञात चोरों ने दहशत कायम कर रखी है। नगला गिरधारी और सपेरा भानपुर में अब तक चोरी की तीन वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें नगला गिरधारी के दो घरों में हुई बड़ी चोरी ने गांव वालों की नींद उड़ा दी।  नगला गिरधारी में पहली चोरी 23 मई की रात मुख्तियार सिंह  के घर मे हुई,  चोर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 65 हजार रुपये नगदी सहित करीब तीन लाख के जेवर ले गए थे। इसके ठीक 24 घंटे बाद इसी गांव के महावीर सिंह के घर में उसी अंदाज में दाखिल हुए चोर  अलमारी का ताला तोड़कर यहां से भी चोर 20 हजार नगदी सहित करीब साढ़े 4 लाख के जेवर ले गए थे। इस चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम साक्ष्य की मदद से साक्ष्य जुटा चोरों की सुरागरसी में लगा इसी बीच व 26 मई की रात को सपेरा भानपुर की विधवा मुस्तर बेगम के यहां भी 500 ग्राम चाँदी के जेवर सहित 9 हजार नगदी की चोरी कर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी।  इसके बाद गांव में दहशत व्याप्त हो गई, पुलिस द्वारा वारदातों के पर्दाफाश का ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं, थाना क्षेत्र अपराधियों की दबंग सक्रियता को लेकर चर्चा में है। वारदात के खुलासे के बावत पूछने पर एसओ जल्द खुलासा करने की बात कही है।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال