रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा के निकट से गुजर रही गंग नहर में शुक्रवार की अज्ञात युवक की लाश तैरती देख सनसनी मची रही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया,
पुलिस के मुताबिक करीब 40 वर्षीय युवक का शव नग्न अवस्था मे बहकर आया, लाश कई दिन पुरानी बताई गई है, बताते चले कि बुधवार को भी बेरामगढी बम्बा में सड़ी-गली लाश बहकर आई थी।