रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज के गांव नगला गिरधारी में बीती दो रातो में दो घरों से लाखों के नगदी गहने चोरी करने के बाद भी चोरों को पुलिस का बिल्कुल ख़ौफ़ नहीं दिखा
तीसरी रात भी चोर रात करीब 10 बजे राजन सिंह के घर में घुस आए, जगार के चलते शोर मचा तो छत के रास्ते भाग निकले, चार लोग बताए जा रहे हैं जो पास ही मक्का की फसल में घुस गए है, अभी ग्रामीण और पुलिस मक्का के खेत को घेर खड़े हैं, हरदुआगंज पुलिस ने करीब एक घंटे तक चोरों की तलाश में कोबिंग की, लेकिन चोर हाथ नहीं लग सके।