हरदुआगंज: सोमवार की दोपहर करीब एक बजे पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। आनन-फानन में घायल युवक को निजी अस्पताल गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के बारानदी निवासी रंजीत सिंह के परिवार मे सिर्फ दो बेटे विपिन उर्फ पिन्टू और अजय उर्फ जंगलिया हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर दोनो भाइयों में जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा, जिससे आक्रोशित बड़े भाई विपिन उर्फ पिन्टू ने छोटे भाई अजय उर्फ जंगलिया 32 वर्ष को गोली मारकर फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। गाँव के ही लोग अजय को एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इनके माता पिता जिन्दा नही हैं साथ ही दोनो भाई नशे के आदी व अपराधी किस्म हैं।
पुलिस जाँच मे जुटी हुई है आरोपी फरार है।