दो कारों में भरकर आए ग्रामीणों ने बोला हमला, जमकर चले लाठी डंडे।
रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ के कस्बा हरदुआगंज में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर बुधवार को किसान व पल्लेदारों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टकराव का कारण किसानों ने गेहूं की तोल में गड़बड़ी करना तो पल्लेदारों ने किसान द्वारा अभद्रता करना बताया है। घायलों को अस्पताल भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हरदुआगंज की अनाज मंडी में खाद विभाग के क्रय केंद्र पर गांव छिड़ावली निवासी अमरदीप गेहूं लेकर पहुंचा था, पल्लेदारों ने बताया कि बुधवार बारिश के चलते कांटे खराब होने से क्रय केंद्र पर तुलाई का काम बंद था, करीब 11 बजे गांव छिड़ावली निवासी अमरदीप ट्रैक्टर में गेहूं लेकर पहुंचा जो जबरन गेहूं तुलवाने की कहने लगा पल्लेदारों द्वारा मना करने पर अभद्रता करने लगा विरोध किया तो उसने गांव में फोन कर एक दर्जन साथियों को बुला लिया जो दो कारों में भरकर आए और आते ही अपने हाथों में लाठी डंडे तमंचे लेकर हमलावर हो गए पिटाई से पल्लेदार सोनू पुत्र रामवतार, रवि कुमार,हरपाल,भूरा पुत्रगण भूदेव, सुमित पुत्र गोपाल, निवासी मोरथल खून से लथपथ हो गए, बाकी लोगों ने भागकर जान बचाई। वहीं दूसरी ओर से अमरदीप पुत्र ओमवीर, उसका भाई कुलदीप ठाकुर, विकास चौहान पुत्र जयपाल सिंह, ललित सोलंकी पुत्र शिवकुमार निवासी छिड़ावली घायल हुए हैं। कुलदीप ठाकुर ने बताया कि क्रय केंद्र पर गेहूं तोल रहे पल्लेदार गड़बड़ी कर रहे थे, जिसका विरोध करते हुए भाई अमरदीप वीडियो बनाने लगा, इसी बात पर पल्लेदार उसे पीटने लगे, खबर पाकर गांव के युवकों के साथ पहुंचा तो उनपर भी हमला बोल दिया। विवाद की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां घायल पल्लेदार हरपाल, रवि व भूरा की हालत नाजुक होने पर उन्हें जेएन मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। क्रय केंद्र प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि बारिश के कारण कांटे चार्ज नहीं हो सके थे, गेहूं की तोल में अंतर आ रहा था, जिसकी बावत किसान को समझाया लेकिन व माना नहीं और गांव के लोगों को बुलाकर हमला बोल दिया। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है, अगर तहरीर आती है तो डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
देखें वीडियो,,,