रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के निकट बैरामगढ़ी बंबा में बुधवार शाम लाश बहती देख सनसनी मची रही, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बीते कई माह से सूखे पड़े बैरामगढ़ी बंबा में बुधवार को पानी छोड़ा गया था, तेज बहाव के साथ लाश भी बहकर आई, कई दिन पुरानी लाश सड़ी गली अवस्था में थी, शाम के समय लोगों की नजर पडने पर वहां भीड़ जुट गई, कोरोना संक्रमित की लाश होने की आशंका पर सनसनी मची रही,एसओ ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश थी जिसे मार्चरी पर भेज दिया गया है।