मौसम कोई भी हो, अलीगढ़ में बढ़ रही वाहनों में आग की घटनाएं


अलीगढ़ में तीन साल में वाहनों में आग लगने की करीब 28 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें पांच लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

कार में आग लगने की वजह : कार में आग लगने की अधिकांश घटनाएं कंपनियों की गलती की वजह से नहीं, बल्कि चालक की लापरवाही से हो रही हैं। लोग कार खरीदने के बाद उसमें स्टीरियो सिक्योरिटी सिस्टम, हेड लैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एसेसरीज बाहरी दुकानों से खरीदकर फिट कराते हैं। देखा गया है कि अप्रशिक्षित मैकेनिक फिटिग करते वक्त कई तारों को खुला छोड़ देते हैं या तारों को सही से नहीं जोड़ते हैं। ये शॉर्ट सर्किट की एक बड़ी वजह है। कंपनी की फ्री सर्विसिग खत्म होने के बाद लोग कार की बाहरी मैकेनिक से सर्विस करा लेते हैं। अप्रशिक्षित मैकेनिक कई बार लापरवाही कर जाते हैं इससे भी आग की घटनाएं होती हैं। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال