अलीगढ़ में जरा सी बात पर युवक को मार दी गोली

 


अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र के विजयगढ़ चौराहे के पास परचून दुकानदार से लेन-देन को लेकर कुछ लोगों का विवाद हो गया। आरोप है कि उनमें से एक आरोपित ने तमंचे से गोली चला दी, जो दुकानदार के दांये अंगूठे में लगी है। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

ऐसे हुआ था विवाद 

एसओ अकराबाद रजत शर्मा ने बताया कि विजयगढ़ चौराहे के पास 22 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र गोपाल की परचून की दुकान है। राहुल का आरोप है कि कस्बे के ही कालू से उसका रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि उसने कालू से रुपयों का तगादा किया था। इसी बात को लेकर कालू अपने साथी कार्तिक, जीतू आदि के साथ दुकान पर आ धमका और गाली-गलौच करने लगा। विरोध पर अारोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। गोली राहुल के दांये हाथ के अंगूठे पर लगी है। एसओ अकराबाद ने बताया कि घायल दुकानदार को जिला अस्पताल भेज दिया था। तहरीर के आधार पर जांच व कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال