अलीगढ़ | अकराबाद में मिली अवैध शराब की फैक्ट्री 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डेस्क

 अलीगढ़ : अकराबाद में पनेठी के निकट एक फैक्टरी से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई, जिसमें 125 पेटी शराब, पांच ड्रमों में करीब 1250 लीटर खुली शराब, 2200 ढक्कन तथा काफी तादाद में रेपर, सील करने वाली लोहे की मशीन, खाली पेटियां बरामद की है।


नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने नौ आरोपितों ओमवीर उर्फ विपिन औसान सिंह निवासी कुलदीप विहार कॉलोनी क्वार्सी अलीगढ़, गंगाराम प्रधान पुत्र महेंद्र सिंह सिधौली गांधी पार्क अलीगढ़, नरेंद्र पुत्र दिगपाल सिंह लोधा थाना लोधा, अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह धारागढ़ी थाना गोंडा अलीगढ़, विजेंद्र कपूर पुत्र मोहनलाल कपूर वैष्णो धाम विधि नगर रामघाट रोड अलीगढ़, सुमित शर्मा पुत्र राकेश शर्मा ककैथल अतरौली अलीगढ़, शिवकुमार पुत्र सोहन सिंह नगला उदय थाना हसायन हाथरस, ऋषि पुत्र ना मालूम अलीगढ़, मुनि पुत्र अज्ञात अलीगढ़ के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इन आरोपितों में से ओमवीर उर्फ विपिन सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال