रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर : पहासू सीएचसी के निकट ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया।
पहासू थाना क्षेत्र के गांव बनैल निवासी बैंक मित्र निखिल भारद्वाज (30) बुधवार सुबह अपनी पत्नी पूनम के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर बाजार की तरफ जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मार दी। दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। इन्हें स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। पूनम को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। आरोपित चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।