बुलंदशहर | जिले में डीएम ने एसडीएम और तहसीलदारों को दिए निर्देश

 

रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर : जिले में डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम और तहसीलदारों की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें वैक्सीनेशन तथा अन्य व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि गांवों में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए लेखपालों के माध्यम से निगरानी कराते हुए अभिसूचना संकलित की जाएं। ग्राम प्रधान, चौकीदार व राशन डीलरों के माध्यम से भी जानकारी ली जाएं। लेखपालों की गांव में ड्यूटी लगाते हुए गांवों की सूची के अनुसार रोस्टरवार वैक्सीनेशन कराया जाए। कोविड महामारी के दौरान दैनिक रूप से मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले व प्रवासी मजदूर तथा पात्र व्यक्तियों को शासन से अनुमन्य एक हजार रुपये की धनराशिप्रदान करने कार्रवई के निर्देश दिए।। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर संचालित सामुदायिक रसोई का संचालन कराते हुए गुणवत्तायुक्त भोजन तैयार कराकर कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों, गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जाएं। कोविड संक्रमण के कम होने पर पूर्व में प्राथमिकता पर चलाये जा रहे ड्रोन सर्वे, खतौनियों में अविवादित विरासत दर्ज करने के कार्यो को कराया जाएं। खसरा को आनलाइन करने के लिए लेखपालों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था कराई जाएं। बैठक में एडीएम रवीन्द्र कुमार समेत समस्त एसडीएम व तहसीलदार मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال