बुलंदशहर | कोरोना आपदा से पीड़ित बच्चे अब मुफ्त पढ़ सकेंगे , सेंट मोमिना की 6 शाखा में

 


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर|कोरोना कला में नगर में जहां निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, जिले में ऐसे भी स्कूल संचालक हैं जो कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले अभिभावकों के बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाएंगे। भले ही उन्होंने यह फैसला सदर विधायक ऊषा सिरोही के आग्रह पर लिया हो, लेकिन उनकी यह पहल अन्य विद्यालयों के लिए मिसाल बनेगी। जिले में इस सराहनीय कार्य के लिए सेंट मोमिना स्कूल ने पहल की है। स्कूल चेयरमैन शाह फैसल ने इंटरनेट मीडिया पर इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक की है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण कई परिवारों के मुखिया को लील गया है। इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। सदर विधायक ऊषा सिरोही ने जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों पर चिता व्यक्त की थी। सभी स्कूलों से कहा था कि ऐसे परिवार के बच्चों को फीस न वसूली जाए। जिस पर सेंट मोमिना स्कूल की जिले की सभी छह शाखाओं में इन बच्चों से फीस नहीं वसूलने का निर्णय लिया है। ये बच्चे जब तक स्कूल में पढे़ंगे तब तक इनका खर्चा विद्यालय प्रबंधन की ओर से उठाया जाएगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال