बुलंदशहर | मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि भेंट



रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर,  देवीपुरा स्थित मोक्षधाम श्मशानघाट के जीर्णोद्धार के लिए रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स ने भी कदम बढ़ाया है। गुरुवार को क्लब सदस्य श्मशान घाट पहुंचे और एसएसपी एवं श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष को एक लाख रुपये की धनराशि भेट की गई।

इस दौरान एसएसपी संतोष कुमार ने क्लब सदस्यों के सहयोग की सराहना की। कहा कि श्मशान घाट जैसे सार्वजिनक स्थलों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए इसी तरह लोगों को आगे आना चाहिए। सरकार के साथ लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। श्मशानघाट कमेटी के अध्यक्ष हितेश गर्ग ने कहा कि यह सहयोग श्मशान घाट के अंत्येष्टि स्थलों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार में काफी मदद करेगा। क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुरादनगर जैसी घटना जिले के श्मशानघाटों पर न हो, इसके लिए क्लब ने प्रयास किया है। इस मौके पर क्लब सदस्यों में सूर्यभूषण मित्तल डब्बू, प्रदीप अग्रवाल, आशुतोष त्यागी सहित कमेटी से टीकाराम सिघल, योगेश गुप्ता गौरव गर्ग, पंकज गर्ग, रूपेश, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال