रिपो० ललित चौधरी
बुलंदशहर, खुर्जा में भाई-बहन के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़कर उनसे लूट का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें जेल भेज दिया है। थाना खुर्जा देहात प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने गांव शहवाजपुर दौलत के निकट नीतू निवासी गांव जयरामपुर छतारी और उसकी बहन मीना देवी के साथ लूटपाट की थी। शुक्रवार को पुलिस ने पहासू मार्ग स्थित खान भट्ठा के निकट से बाइक सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। जिनसे पुलिस ने भाई-बहनों से लूटी गई 97 सौ रुपये की धनराशि और घटना के प्रयोग में लाई गई बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम आदित्य निवासी गांव ओखंद थाना डिबाई और रवि निवासी गांव सलेमपुर पहाड़कढ़ी बताया। एसओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।