बुलंदशहर | जिले के 500 से अधिक गांवों में 16 घंटे से ज्यादा रही बिजली गुल


रिपो० ललित चौधरी

बुलंदशहर। तेज हवा के साथ बुधवार देर रात तक झमाझम बारिश होने के कारण जिले भर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिले के 500 से अधिक गांवों में 16 घंटे से भी अधिक बिजली सप्लाई बाधित रहने से लोगों को परेशानी हुई। शहरी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में बार-बार ट्रिपिंग के कारण लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी।
शहरी क्षेत्र के राधा नगर, शास्त्री नगर, साठा, राम विहार, डीएम रोड, आवास विकास, पुलिस लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में बुधवार रात से ही बिजली की ट्रिपिंग जारी रही। कई स्थानों पर बारिश के कारण फाल्ट हुआ तो कई स्थानों पर ब्रेकडाउन के कारण दिक्कत हुई। वहीं, खुर्जा तहसील क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के चलते बिजलीघर नंबर पांच से जुड़ी दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों और जंक्शन क्षेत्र में रातभर बिजली गुल रही। बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन कई मोहल्लों में आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई। वहीं, पहासू क्षेत्र में 56 गांवों में दूसरे दिन बुधवार को भी पूरी रात बिजली नहीं आई। लगातार दो दिनों से आपूर्ति ठप रहने के कारण लोग परेशान हो गए। विद्युत उपकेंद्र नंबर पांच पर 33 हजार की लाइन में फाल्ट आ गया। इसके कारण मोहल्ला न्यूशिवपुरी, ढोरी मोहल्ला, सूर्यलोक कालोनी, चमन बिहार, मुरारी नगर, किला समेत जंक्शन क्षेत्र और आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद आपूर्ति सुचारु हो पाई। मोहल्ला तरीनान में बारिश के कारण विद्युत पोल गिर गया। इसके कारण वहां की आपूर्ति ठप हो गई थी
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال