दारोगा के बिगड़े बोल, हेड कॉस्टेबल से की अभद्रता, कप्तान से शिकायत

 


रिपो० निखिल शर्मा 

दरोगा ने हेड कांस्टेबल के साथ की बदसलूकी, एफआईआर की कॉपी मांगने पर भड़क उठे दरोगा बाबू, 

पीड़ित हेड कांस्टेबल ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार, 

एसएसपी ने दिया निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन

थाने में न्याय की गुहार लेकर जाती आम जनता वर्दीवालों की अभद्रता का शिकार होना कोई ताज्जुब की बात नहीं है, अगर जब एक वर्दी जब वर्दी वाले से  बदजुबानी करे तो बात सोचनीय जरूर बन जाती है, अलीगढ़ जनपद में गुरुवार को  बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एसएसपी  दफ्तर के गेट पर तैनात हेड कॉस्टेबल क्वार्सी थाने में तैनात दरोगा की अभद्रता के शिकार हो गए। हेड कांस्टेबल अपने बेटे के एक्सीडेंट में दायर मुकदमे की कॉपी लेने थाने गए थे।

हेड कॉस्टेबल कासिम हुसैन एसएसपी गेट पर तैनात हैं,  कासिम हुसैन के मुताबिक बेटे अनस की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी थी, जिसका मुकदमा थाना क्वार्सी में दर्ज हुआ। पुलिस ने मेडिकल कराकर पीड़ित को घर भेज दिया कासिम हुसैन पुलिस लाइन से ड्यूटी खत्म करने के बाद एफआईआर की कॉपी लेने जब थाने पहुंचे आरोप है कि कंप्यूटर रूम में चौकी प्रभारी अफसर खान बैठे मिले जो घटना में विवेचक हैं, उनसे कॉपी मांगने एवं मुकदमे की बावत सवाल करने पर दरोगा भड़क गए और हेड कॉन्स्टेबल के मुंह पर एफआईआर फेंक कर मारी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने की धमकी तक दे डाली । वहीँ दरोगा की दबंगई की  शिकायत लेकर हेड कॉस्टेबल एसएसपी दफ्तर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई एसएसपी ने  चौकी प्रभारी को फोन कर हड़काया ही नहीं बल्कि घटना की विवेचना एसएसआई क्वारसी को ट्रांसफर कराते हुए  सीओ सिविल लाइंस को जांच के निर्देश दिए हैं।

देखें वीडियो

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال