टप्पेबाज ने की महिला श्रद्धालु से ठगी तरीका जानकर रह जायेंगे दंग


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज कस्बा थाने से चंद कदम दूर पथवारी मंदिर पर पूजा करने आई महिला टप्पेबाजों के झांसे में आकर कुंडल गंवा बैठी, कुंडल लेकर टप्पेबाज के रफूचक्कर होने के बाद महिला द्वारा शोर मचाने सनसनी मच गई। 

कस्बा के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी विमला देवी पत्नी कप्तान सिंह थाने के निकट पथवारी मंदिर पर पूजा करने आ रही थी। विमला देवी ने बताया कि मंदिर से कुछ दूरी पर एक साधू भेष बनाए युवक मिला, जो हाथ में दुर्गा मां की तस्वीर के दर्शन कराकर साथ-साथ चलते हुए परिवार पर बहुत बड़ा संकट आने जैसी बातों के झांसे में लेकर कहने लगा कि हाथ में जो थैला व कोई सोने की वस्तु कमंडल में डालो अभी तुम्हारे संकट दूर हो जाएंगे, बातों में आई विमला देवी द्वारा थैला व कुंडल उतार कर कमंडल में डालने पर उसे चंद कदम पीछे मुडक़र चलने को कहा, विमला देवी जैसे ही पीछे को मुडक़र चली, तभी टप्पेबाज भाग निकला, विमला देवी द्वारा शोर मचाने पर कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच गए, विमला देवी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं थाने से चंद कदम दूर हुई ठगी की वारदात कस्बा में चर्चा का विषय बनी रही।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال