रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ में रहकर मजदूरी कर परिवार पाल रहे हरदुआगंज क्षेत्र के गांव सिल्ला निवासी दंपत्ति सूदखोर के ऐसे मकडज़ाल में फंसे कि उससे निकलना मुश्किल हो गया, महाजन की प्रताडऩा से तंग होकर दोनों ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह उनके शव पैतृक गांव के बाहर बाग में पड़े मिले, मृतकों ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें महाजन से लिए कर्ज को चुकता करने के बाद भी ब्याज पर ब्याज जोडक़र रकम मांगता रहा, दबंग की प्रताडऩा से निकलने का और रास्ता न सूझा तो दोनों ने मौत का रास्ता चुन लिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
कस्बा हरदुआगंज के गांव सिल्ला विसावनपुर के माजरा नगला ठेकेदार के मूल निवासी राव साहब पुत्र राजवीर सिंह करीब दो दशक पहले अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रामनगर में किराये पर रहकर सब्जी की दुकान चलातेे थे। राव साहब पत्नी आशा देवी के साथ सोमवार को दोपहर बाद गांव नगला ठेकेदार में आए थे, जहां परिवार के लोगों के मिलकर अलीगढ़ जाने की कहकर चले थे, मंगलवार सुबह गांव के पास लाल हरिबाबू के बाग में दोनों मृत अवस्था पड़े मिले, शौच को निकले लोग की नजर पडऩे पर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। शवों के पास सल्फास की डिब्बी पड़ी होने व दुर्गंध उठने से विशाख्त खाकर जान देना प्रतीत हो रहा था। सूचना पाकर एसपी देहात, सीओ अतरौली व एसओ हरदुआगंज मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित किए।
शुक्रवार को घर से आए थे दंपत्ति
मां-बाप की मौत की खबर पाकर आए इकलौते बेटा अखिलेश ने बताया कि एक बहन रजनी है, दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है, अखिलेश पत्नी बच्चों के साथ पड़ोस के मकान में रहता है। उसकी बेटी साक्षी दादा-दादी के साथ ही रहती है, शुक्रवार को राव साहब पत्नी आशा देवी के साथ रिश्तेदारी में जाने की कहकर घर से निकले थे, शुक्रवार को वह बेटी रजनी के पास गांव सांगुर गभाना पहुंचे और शनिवार को बहन के पास चिकावटी लोधा आ गए थे।
मृृृत दंपत्ति के फाईल फोटोबैग में छोड़ा सुसाइड नोट
बाग में मिले मृतक आशा देवी के शव के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें एक सुसाइड नोट मिला, एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में किसी पंडित जी से उधार ली रकम चुका देने के बाद भी ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम मांगकर प्रताडि़त करने का जिक्र किया है। एसओ ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।