रिपो० निखिल शर्मा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं, बावजूद इसके प्रत्याशी गाडिय़ों का डीजे लगे वाहनों के साथ काफिला लेकर निकल रहे हैं, वहीं आदर्श आचार संहिता कानून, के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं, बावजूद इसके प्रत्याशी गाडिय़ों का डीजे लगे वाहनों के साथ काफिला लेकर निकल रहे हैं, वहीं आदर्श आचार संहिता कानून, के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
देखें वीडियो
चुनाव में इस बार प्रत्याशी को एक वाहन के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी गई है, मगर कोरोना त्रासदी के बीच वार्ड संख्या 36 व 37 में प्रत्याशी दर्जनों वाहनों के साथ भीड़ लेकर गांव गांव घूम रहे हैं। इसने सत्ताधारी एवं अन्य पार्टियों के समर्थक प्रत्याशी तो हैं ही निर्दलीय भी पीछे नहीं हैं, वहीं गांव गांव बैठक कर आचार संहिता का पाठ पढ़ाने में लगी स्थानीय पुलिस मूकदर्शन बनकर सबकुछ निहार रही है, एक प्रत्याशी कह रहे थे कि आठ वाहन चल रहे है, हमने पूछा कोई पकड़ नहीं रहा तो फुसफुसाते बोले कि सबकी सैंटिंग कर ली है। इसे ही कहते हैं आदर्श आचार