रिपो निखिल शर्मा
हरदुआगंज : गांव में प्रधानी के चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच असमाजिक तत्व विवादों को बढ़ावा देने से बाज नहीं आ रहे, गांव सिल्ला के गांव उंटगिर में देर रात प्रचार को आए युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया, गली में प्रधान प्रत्याशी की कार पर विपक्षी प्रत्याशी के बैनर चिपका कर कार के सीसे तोड़ डाले, जिससे गांव में गुस्सा व्याप्त है।
सिल्ला विसावनपुर ग्राम पंचायत के माजरा उंटगिर निवासी जैनुल खां ने बताया कि रात 12 बजे के लगभग प्रचारियों टोली आई, पहले मस्जिद के दरबाजा बाहर से बंद कर जोर से नारे लगाए, फिर गाड़ियों पर विपक्षी प्रत्याशी के पोस्टर चिपकाकर गाड़ियों में डंडा मारते हुए भाग गए।