रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : कस्बा सीएचसी के सामने शनिवार शाम को अचानक बेहोश होकर गिरी अज्ञात महिला घण्टों तड़फती रही, लेकिन सीएचसी में तैनात किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने महिला की सुध नहीं ली। पुलिस द्वारा सीएमओ को जानकारी देने पर एम्बुलेंस महिला को अलीगढ़ ले गई।
शनिवार को शाम करीब आठ बजे सीएचसी के सामने से गुजर रही 40 वर्षीय महिला आंचल बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे देख लोग जुट गए मगर महिला कहीं कोरोना संक्रमित हो, इस डर की वजह से कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, इसकी जानकारी सीएचसी में देने पर कोविड के चलते वहां भी इलाज से मना कर दिया गया, वहीं कस्बा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने आलाधिकारियों के साथ सीएमओ को मामले की जानकारी दी, करीब डेढ़ घंटे बाद आई एबुलेंस से महिला को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा जा सका।