Aligarh: हरदुआगंज में भी सात कोरोना संक्रमित, दहशत


कस्बा के मोहल्ला महाब्राम्हण में चार दिन पहले एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को थाना रोड पर स्थित एक ही घर के तीन लोग पॉजिटिव पाए जाने पर सनसनी मच गई, सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजमोहन ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोरोना हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

रिपो०निखिल शर्मा

 हरदुआगंज कस्बा में बीते पांच दिनों में सात कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत का माहौल है, 

स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। 

कस्बा के मोहल्ला महाब्राम्हण में चार दिन पहले एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को थाना रोड पर स्थित एक ही घर के तीन लोग पॉजिटिव पाए जाने पर सनसनी मच गई, सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजमोहन ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोरोना हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

नगर पंचायत प्रशासन की सुस्ती पर सवाल

कोरोना काल की इस घड़ी में जरा सी लापरवाही हालात भयावह बना सकती है। बीते चार दिन में कस्बा में सात लोग संक्रमण की जद में आ गए, ये निसंदेह चिंताजनक है, इस ख़ौफ़ के बीच नगर पंचायत की सुस्ती पर सवाल उठने लाजिमी है क्योंकि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय सावधानी व सफाई है, मोहल्ला बोहरान से लेकर मोहल्ला महाब्राम्हण तक संक्रमण के साए में पसरे ख़ौफ़ के बीच लोग सावधान तो हैं ही साथ ही नगर के बड़े साहब व सरकारी साहब की ओर टकटकी लगाए है कि नगर में विशेष सफाई व दवा छिड़काव(सेनेटाइजेशन) कब शुरू कराएंगे, चार दिन पहले चार पॉजिटिव पाए जाने पर उसी गली में दवा छिड़काव कराकर ब्रेक लगा दिया था।

अब तो लोग ये भी कहते सुने गए है कि साहब एक्सपाइरी डेट की ही सही दवा छिड़काव तो करा ही देते।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال