मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को पीटा

Live users

1248


रिपो० निखिल शर्मा 

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में मजदूरी कर अपने घर इब्राहिमाबाद लौट रहे युवक को गांव के ही तीन लोगों ने रास्ते में पकडक़र जमकर पीटा, जिसे गंभीर हालत में मेडीकल भर्ती कराया गया, मामले में तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

इब्रहिमाबाद निवासी किशनपाल सिंह ने बताया कि उसका बेटा मौनू गांव के ही सोनू, लोली व नागेंद्र के साथ समर सेबिल लगाने वाले ठेकेदार के वहां मजदूरी करते हैं, किशनलाल ने बताया कि काम पर मौनू की तीनों से कहासुनी हो गई थी, शुक्रवार की शाम को मौनू मजदूरी कर घर लौट रहा था, हरदुआगंज के बाहर बंबा की पटरी पर सोनू, लोली व नागेंद्र ने घेरकर लोहे की रॉड से पिटाई कर दी, जिससे मौनू के सिर में गंभीर चोट आई, खबर पाकर पहुंचे स्वजन उसे बेहोशी की हालत में अलीगढ़ उपचार के लिए ले गए, जिसे रविवार को थाने लेकर पहुंचे पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال