रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव में रविवार सुबह मंदिर पर पूजा करने जा रही किशोरी से शोहदे से छेड़छाड़ कर दी, किशोरी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक नवदुर्गा वृत रही 12 वर्षीय
किशोरी सुबह सात बजे गांव के पथवारी पर पूजा करने जा रही थी। रास्ते में मिला युवक
उसका रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करने लगा किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो
स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए, जिन्होंने युवक
को दबोचकर घटना की सूचना डायल-100 पर दी। एसओ
रामवकील सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित अजीत कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
किया गया है।