बरौठा नहर पुल पर यादगार बन कर रह गया नल



रिपो० सुबेश शर्मा

करीब 1 महीना होने को आया अभी तक नल नही हुआ ठीक

हरदुआगंज : बरौठा नहर की पटरी पर सरकारी नल लगा हुआ है। रामघाट रोड और कई गाँव का मुख्य रास्ता होने की वजह से लोगों का आना जाना लगा रहता है। जो इस नल के शीतल जल को पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन सैंकडों लोगों की प्यास बुझाने वाला ये नल एक माह से खुद प्यासा है।राहगीरों ने बताया कि जो व्यक्ति एक बार इस नल का पानी पीते है वो व्यक्ति नल की तारीफ करते नहीं थकते, इस नल की खासियत यह है सर्दियों में गर्म पानी देता है ,गर्मियों में इतना ठंडा पानी की फ्रीज भी फेल होता है। लोगो कहना है किसानों का इस समय खेतो का काम चल रहा है ,1महीना गुजरने को है ,सरकारी हैड पंप अभी तक ठीक नही हुआ राहगीर व किसान नल को चलाते है नल से पानी न निकलने के कारण से निराशा होकर लौट जाते हैं

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال