रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : धनीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुढासी में बीडीसी प्रत्यासी को ब्लॉक से चुनाव चिन्ह एलॉट होने के बाद भी बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह नहीं आया जिससे प्रत्याशी व समर्थकों में गुस्सा व्याप्त रहा।
बुढासी द्वितीय के वार्ड संख्या 71 से कुंवरपाल सिंह की पत्नी हरप्यारी देवी सहित बीडीसी पद के लिए पांच उम्मीदवार थे, कुंवरपाल सिंह ने बताया कि ब्लॉक से उन्हें ईंट चुनाव चिन्ह एलॉट किया था। लेकिन वोटिंग के वैलेट पेपर चार चुनाव चिन्ह वाला आया उनका चुनाव चिन्ह नहीं था। जिसको लेकर बूथ पर काफी देर हंगामा हुआ था मामले की शिकायत प्रत्याशी ने चुनाव आयोग, जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भेजकर लापरवाही पर कार्रवाई एवं पुनर्मतदान की मांग की है।