रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ के कस्बा जलाली निवासी दैनिक जागरण के प्रतिनिधि अमित कुमार वार्ष्णेय की माता श्रीमती ऊषा देवी 65 वर्ष का रविवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। बीते सप्ताह उनका स्वास्थ्य बिगडऩे पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे, जहां कोविड-19 की जांच के चलते भर्ती न करने पर उन्हें अलीगढ़ दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत ज्यादा बिगडऩे व कोरोना जांच नेगेटिव आने पर रविवार को उन्हें घर ले आए थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर हरदुआगंज के पूर्व चेयरमैन तिलकराज यादव, राजेश यादव व ग्रामीण पत्रकार संगठन अध्यक्ष सुखवीर शर्मा व पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।