रिपो० निखिल शर्मा
हरदुआगंज : सरकार की सौभाग्य योजना के तहत जिस विद्युत केबिल से
गरीबों का घर रोशन होना था, वह केबिल
विद्युत विभाग के स्टोर से ही चोरी हो गई, तीन
माह बाद जागी जिम्मेदार फर्म ने स्टोर इंचार्ज को आरोपित बनाते हुए मुकदमा दर्ज
कराया है। विभाग के बड़े अफसर मौन हैं।
सरकार द्वारा गरीबों के घरों को उर्जीकृत करने के लिए चलाई जा रही
सौभाग्य योजना के तहत पुराने जर्जर तारों को बदलने का काम चल रहा है। एलएनटी
द्वारा इस काम की जिम्मेदारी मैसर्स शिवा इंटर प्राइजेज को दी गई है। फर्म संचालक
सुनील कुमार के मुताबिक हरदुआगंज क्षेत्र में बंच केबिल बदलने का काम चल रहा है।
जिसका स्टोर गांव छिड़ावली में बना हुआ है, स्टोर
इंचार्ज नरौरा बुलंदशहर निवासी अनुराग शर्मा है। फर्म मालिक सुनील कुमार का आरोप
है कि तीन माह पहले स्टोर से डेढ़ टन बंच केबिल चोरी हो गया, अनुराग शर्मा के पास ही स्टोर की चाबी थी, जो
फरार है। तीन माह बाद हरदुआगंज थाने पहुंचे सुनील कुमार ने अनुराग शर्मा के
विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि तहरीर में चोरी होने का दिनांक तक नहीं
खोला गया है। जिससे पुलिस चोरी की बात को संदिग्ध मान रही है।