Aligarh: हीरो बाइक का एजेंट बन ठग ने की पचास हजार की ठगी


रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव भवखेड़ा निवासी युवक बाइक खरीद में छूट मिलने के झांसे में आकर पचास हजार रुपये नगदी गंवा बैठा। मामले में थाने तहरीर दर गई है।

भवनखेड़ा निवासी योगेश कुमार ने बताया कि बीते माह 18 मार्च को उसके मोबाइल पर परवीन नाम के व्यक्ति की कॉल आई, कॉल कर्ता ने खुद को हीरो कंपनी से बताते हुए बाइक खरीद पर विशेष छूट का ऑफर चलना बताया, जिसपर योगेश कुमार ने सुपर स्पलेंडर बाइक की बुकिंग कराते हुए कॉल कर्ता द्वारा बताए गए बैंक खाते में 50 हजार रुपये डाल दिए, जिसकी रसीद की ऑनलाइन भेजी गई, दोबारा संपर्क करने पर किसी राहुल नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया, जिसने और रकम की मांगते हुए ऑफिस का पता बताने से इंकार कर दिया, ठगी का एहसास होने पर योगश उपाध्याय ने थाने तहरीर दी है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال