Aligarh सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद, फिर भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस 


अलीगढ़: क्वार्सी क्षेत्र के रावण टीला से बीते सप्ताह पुलिस कर्मी की पत्नी से सोने की चेन झपट लेने वाले झपट्टमारों को पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़ सकी है। शातिर बदमाश इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुए हैं !इसके बाद भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पा रही है। 

यह है मामला

क्वार्सी इलाके की टीकाराम कालोनी निवासी महेश चंद्र पुलिस विभाग में सिपाही हैं और उनकी गाजियाबाद में तैनाती है। महेश चंद्र की पत्नी मधुबाला रावण टीला के पास से दुकान से सब्जी लेने जा रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने गले से सोेने की चेन झपट ली और भाग गए। मधुबाला ने शोर मचाया तो राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों ने शोर मचाते हुए भाग रहे बदमाशों का काफी पीछा किया। बदमाश अंधेरे व गलियाें का फायदा उठाते हुए भाग जाने में सफल रहे थे। हालांकि इस दौरान वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं। पुलिस महिला से हुई लूटपाट में शामिल रहे बदमाशों काे नहीं पकड़ सकी है। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाशों की पहचान कराकर उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द पकड़ा जाएगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال