रिपो० निखिल शर्मा
अलीगढ़ : जवां थाना क्षेत्र के गांव में जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद होने पर जानलेवा हमले व छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज मुकदमे में युवक की नामजदगी होने पर कप्तान से निष्पक्ष जांच की गई है।
जवां के बरौली क्षेत्र के गांव में छह अप्रैल को दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष की दो युवती घायल हुई थी, वहीं दूसरे पक्ष से भी युवक को चोटिल हो गया था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने उमेश, विमल व जुगेंद्र निवासी पोखरगढ़ी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उमेश को जेल भेज दिया था। विमल की तहरीर भी एनसीआर दर्ज की थी। गुरूवार को नामजद जुगेंद्र के पिता अशोक शर्मा ग्रामीणों के साथ कप्तान दफ्तर पहुंचे उनका कहना है कि झगड़े के समय उनका बेटा मौजूद नहीं था, उसे रंजिशन नामजद कराया गया है, अगर निष्पक्ष जांच हो तो सच्चाई सामने आ जायेगी, तथा उनके बेटे का भविष्य बिगड़ने से बच जयेगा गांव के नबाव सिंह, श्रीपाल सिंह, सनी कुमार, अंकुश शर्मा, चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार, भिकारी सिंह, भूदेव सिंह, दानवीर सिंह, कुंवरपाल सिंह आदि ने जुगेंद्र की नामजदगी को गलत करार देते हुए उसके पक्ष में शपथ पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आश्वस्त किया कि कोई निर्दोष जेल नहीं भेजा जाएगा उन्होंने एसओ जवां को जांच के आदेश दिए हैं।