Aligarh: जलियांवाला बाग कांड की शताब्दी पर निकली रैली


रिपो० निखिल शर्मा 

हरदुआगंज : कॉलेज अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, अलीगढ़ के जूनियर डिवीजन व सीनियर डिवीजन के 89 कैडे ट्स ने यूपी बटालियन के आवाहन पर जलियांवाला बाग हत्याकांड की शताब्दी पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक कैडेट ने कोरोना महामारी से बचाने के संबंध में मुंह पर मास्क लगाने, नियमित और निरंतर हाथों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ भारतीय वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से बनी कोविदशील्ड तथा कोवेक्सीन को प्रत्येक व्यक्ति को लगवाने के प्रति जागरूक किया।  साथ ही कैडेट ने स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और जल संरक्षण जैसे आवश्यक विषयों के प्रति सामान्य जन को जागृत किया। कैडेट्स ने मुख्य बाजार से होकर हरदुआ गांव तक रैली निकाली प्रधानाचार्य डा० शंभु दयाल रावत जी  हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ की एनसीसी ऑफिसर अनिल कुमार अग्रवाल, विपिन कुमार, कुलदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, गिरीश शर्मा आदि का सहयोग रहा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال