Aligarh विधुत तार से निकली चिंगारी, 16 बीघा गेंहू की फसल जली



रिपो० निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव उखलाना में बीती रात चली तेज आंधी के बीच विधुत लाइन के तार से उठी चिंगारी से फसल में आग लगने से हड़कंप मचा रहा, जिसमें 16 बीघा फसल जल गई। वहीं तेज आंधी के बीच विधुत जारी रखने पर ग्रामीणों में गुस्सा है।

उखलाना निवासी नितिन चौहान ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से विधुत लाइन गुजर रही है जिसके तार बेहद जर्जर अवस्था मे हैं शुक्रवार की शाम ही तेज आंधी चलने के बीच रात्रि 11:30 बजे विधुत सप्लाई देने का प्रयास किया गया,

देखें वीडियो 


 तार से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई, वहीं आधी रात को आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीण दमकल को सूचना देकर आग बुझाने में जुटे रहे, बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।  नितिन नितिन ने बताया कि तेज आंधी चलने पर शाम को ही विधुत शव स्टेशन पर जाकर हादसे के दृष्टिगत विधुत सप्लाई देने से मना किया था,वाबजूद इसके विधुत सप्लाई दी गई। बतादें की बीते साल भी विधुत तार की चिंगारी से इसी खेत की फसल जल गई थी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال