डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़: हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर थाना पालीमुकीमपुर पुलिस ने को 100 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन व महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ 10 आरोपित गिरफ्तार भी किए हैं।
एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि पालीमुकीमपुर क्षेत्र के ग्राम बिजौली में आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो मतदाताओं को प्रलोभन देकर भीड़ इकट्ठा कर रखी थी और उन्हें खाना खिलाया जा रहा था। इसे लेकर बिजौली के खजानी देवी, देवदत्त, सौरव, विजय, हरिओम, ऋषिपाल व नगला बिजौली के यज्ञपाल सिंह, लालाराम, बिंटू, जयपाल को गिरफ्तार किया गया है। 10 आरोपितों व 80-90 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसी तरह पालीमुकीमपुर पुलिस ने ही तमंचे के साथ आरोपित कल्याणपुर निवासी छोटेलाल को गिरफ्तार किया है।